मा. मंत्री लखन लाल देवांगन का कोसाबाड़ी मंडल में आगमन, भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में होंगे शामिल




कोरबा, 28 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री मा. श्री लखन लाल देवांगन का आज कोसाबाड़ी मंडल में आगमन हो रहा है। वे भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आरा मशीन सामुदायिक भवन, बुधवारी में शाम 05:45 बजे आयोजित किया गया है।
कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने मंडल के सभी प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारियों, पार्षदों, मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्यों, शक्तिकेंद्र संयोजकों, बूथ अध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
इस कार्यक्रम में माता कर्मा की पुण्य स्मृति में विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। मंत्री लखन लाल देवांगन समाज के उत्थान और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखेंगे। यह समारोह छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संत परंपरा के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर होगा।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्त माता कर्मा जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील की गई है।
