अग्रहरि समाज के होली मिलन समारोह में हुआ सम्मान एवं सामूहिक उत्सव




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/। अग्रहरि वैश्य कल्याण समिति, कोरबा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन पंप हाउस कॉलोनी स्थित आदर्श श्रमिक भवन में संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों, मातृशक्ति एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशेष आमंत्रित अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत (महापौर, नगर पालिक निगम, कोरबा) तथा विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन (महामंत्री, भाजपा युवा मोर्चा, कोरबा) उपस्थित रहे।
वरिष्ठ जनों एवं मातृशक्ति का सम्मान
समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद अग्रहरि, श्री बालमुकुंद अग्रहरि, श्री हीरालाल अग्रहरि एवं मातृशक्ति से श्रीमती रुक्मणि देवी एवं श्रीमती गीता देवी अग्रहरि को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रतिभावान बच्चों को “अग्रहरि गौरव” मोमेंटो से नवाजा गया
समाज के होनहार बच्चों को “अग्रहरि गौरव” सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले बच्चों में आशुतोष, ज्योति, सुहानी, स्वाती, प्रिंस, तुषार, विवेक, निशांत, विधि, परिधि, आदिश, शिवानी, संजय और सुजल शामिल थे।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत ने इस प्रकार के आयोजनों को समाज को संगठित रखने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उन्होंने समाज के विकास के लिए संगठन को सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन ने अग्रहरि समाज द्वारा नगर विकास एवं सहयोग के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कोरबा के समग्र विकास हेतु सामूहिक योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, समाज के लिए एक भवन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए नगर निगम एवं प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
अन्य वक्ताओं का संबोधन एवं आयोजन समिति का योगदान
कार्यक्रम को समाज के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर अग्रहरि, प्रवीण अग्रहरि, राकेश अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। आयोजन में कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रहरि, गंगासागर अग्रहरि, अजय अग्रहरि, रज्जन अग्रहरि, रवि अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, अरविंद अग्रहरि, सत्यम अग्रहरि, रोहित अग्रहरि, शुभम अग्रहरि आदि का सक्रिय योगदान रहा।
सम्मान एवं समापन
समारोह में अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समाज के सचिव विजय अग्रहरि ने सभी आगंतुकों, समाज के सदस्यों एवं आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अमृतलाल अग्रहरि, राकेश अग्रहरि, राजेंद्र अग्रहरि, भोला अग्रहरि, निरंकार अग्रहरि, श्यामबाबू अग्रहरि, लालमणि अग्रहरि, रामकुमार अग्रहरि, श्रीमती मालती देवी, उमा देवी, कमला गुप्ता, राजकुमारी देवी, प्रियंका अग्रहरि, अनिता अग्रहरि, शोभा, निशा अग्रहरि सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
