जल जीवन मिशन: कोरबा में ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान, अन्य जिलों में राशि जारी




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जिले के ठेकेदारों को जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना के तहत किए गए कार्यों के भुगतान से वंचित रहना पड़ा है, जबकि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में करोड़ों रुपये की राशि जारी कर दी गई है। मिशन संचालक कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, 2024-25 के लिए विभिन्न जिलों को बजट आवंटित किया गया, लेकिन कोरबा जिले का नाम इन सूचियों से गायब रहा।
अन्य जिलों को मिली करोड़ों की राशि
जल जीवन मिशन के तहत बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर और कोंटा जिलों के लिए कुल ₹17047.57 लाख की राशि स्वीकृत की गई। वहीं, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों को भी करोड़ों रुपये जारी किए गए हैं।
उदाहरण के लिए:
- बिलासपुर जिले को ₹2457.56 लाख,
- रायगढ़ को ₹6435.71 लाख,
- महासमुंद को ₹3120.05 लाख,
- दुर्ग को ₹4121.48 लाख की राशि स्वीकृत की गई।
कोरबा में भुगतान क्यों नहीं हुआ?
सूत्रों के अनुसार, कोरबा जिले में विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ठेकेदारों को पिछले 6 महीनों से भुगतान नहीं मिल पाया है। अन्य जिलों में ठेकेदारों को राहत मिल रही है, लेकिन कोरबा के ठेकेदार अब भी अपनी बकाया राशि के इंतजार में हैं।
Co ,आक्रोश
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर चुके कोरबा के ठेकेदारों में भारी रोष है। उनका कहना है कि वे पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और अब भुगतान में देरी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है। ठेकेदारों ने सरकार और संबंधित विभागों से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उन्हें उनका बकाया भुगतान मिल सके।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
अब यह सवाल उठता है कि आखिर कोरबा जिले को इस फंडिंग से क्यों वंचित रखा गया? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है या कोई अन्य कारण? ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
