विधानसभा में वेब मीडिया के अधिकारों की प्रभावी पैरवी करने पर विधायक भावना बोहरा को “मिडिया सम्मान परिवार” का धन्यवाद




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की सम्माननीय विधायक भावना बोहरा जी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में वेब न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनल संचालकों के अधिकारों एवं हितों की प्रभावी पैरवी करने पर “मिडिया सम्मान परिवार” ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
“मिडिया सम्मान परिवार” ने विधायक भावना बोहरा को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि उन्होंने वेब मीडिया संचालकों के साथ हो रहे भेदभाव को विधानसभा में उठाकर एक महत्वपूर्ण असमानता की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। यह विषय लंबे समय से उपेक्षित था, जिसमें कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों को लाखों-करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए जाते रहे, जबकि अन्य वेब न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल संचालकों को अनदेखा किया गया।
पूर्ववर्ती सरकार में भी रहा पक्षपातपूर्ण रवैया
पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया कि पूर्ववर्ती सरकार (कांग्रेस) के कार्यकाल में शासकीय विज्ञापन एवं प्रचार माध्यमों पर बेतहाशा सरकारी धन खर्च किया गया, लेकिन इसका लाभ सिर्फ कुछ गिने-चुने मीडिया हाउस को ही मिला। दुर्भाग्यवश, यही प्रवृत्ति वर्तमान सरकार में भी देखने को मिली।
हालांकि, “मिडिया सम्मान परिवार” ने इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाने के लिए सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से कई जानकारियां एकत्रित कीं, जिससे यह खुलासा हुआ कि बजट सत्र 2023-24 की तुलना में 2024-25 के बजट में इस मद में खर्च को नियंत्रित किया गया है।
विधानसभा में प्रभावी ढंग से रखा मुद्दा
भावना बोहरा ने इस विषय को विधानसभा में माननीय अध्यक्ष के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे लेकर मीडिया जगत में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। उनकी इस साहसिक एवं सारगर्भित पहल से वेब न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल संचालकों को न्याय की उम्मीद जगी है।
“उत्कृष्ट विधायक” सम्मान पर हर्ष
“मिडिया सम्मान परिवार” ने विधायक भावना बोहरा को छत्तीसगढ़ के “उत्कृष्ट विधायक” के रूप में सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
“मिडिया सम्मान परिवार” ने एक बार फिर भावना बोहरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वेब मीडिया के हक और सम्मान की रक्षा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है।
