July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

12 मार्च 2021 को विधानसभा घेराव हेतु रायपुर में उपस्थित होंगे 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक

छत्तीसगढ़ के समस्त संकुलों में बैठक का दौर जारी

वेतन विसंगति दूर करने हेतु आर पार की लड़ाई के मूड़ में

बरमकेला/रायगढ़:-
छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आगामी 12 मार्च को विधानसभा घेराव हेतु प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में अपनी उपस्थिति देंगे। सहायक शिक्षकों के वेतन में व्याप्त विसंगति को लेकर पूर्व में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा किया जा चुका है। किंतु मुख्यमंत्री जी ने अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल न करते हुए टालते हुये नजर आ रहे हैं क्योंकि दूसरे बजट में इसका प्रावधान करने की बात उन्हीं के द्वारा बोला गया था जबकि आज तीसरे बजट पेश होने के बावजूद सहायक शिक्षक विसंगति के मार झेल रहे हैं। इसके कारण प्रांत स्तर की बैठक में लिए निर्णय अनुसार 12 मार्च को विधानसभा का घेराव कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश के सभी संकुलों में जमीनी स्तर पर बैठक का दौर लगातार जारी है एवं बैठक से यह बात उभरकर सामने आ रही है कि शत प्रतिशत सहायक शिक्षक अपनी जायज मांग को लेकर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे एवं अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए विधानसभा घेराव करेंगे। प्रदेश में सहायक शिक्षकों की संख्या 1 लाख 9 हजार हैं। इनकी उपस्थिति से रायपुर की व्यवस्था पूर्ण रूप से बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
विगत 2013 से सहायक शिक्षकों के पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण के दौरान से ही वेतन का गलत निर्धारण किया गया एवं विसंगति का जन्म हुआ। जिसे पदोन्नति, क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान कर कुछ हद तक दूर किया जा सकता था परंतु उपरोक्त लाभ देने के अभाव व संविलियन में भी ध्यान न देने से उन्हें आज प्रतिमाह 10 से 15 हजार का भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए सहायक शिक्षक अब अपनी कमर कस कर आर पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। विधानसभा घेराव के पश्चात भी सरकार द्वारा यथोचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो और भी भयावह रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जा सकता है। अंतिम लक्ष्य वेतन विसंगति दूर कराना ही है।

छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव सुखनन्दन यादव, प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल, कौशल अवस्थी, प्रेमलता शर्मा, जिलाध्यक्ष रायगढ़ रमेश पटेल, प्रभारी जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, जिला सचिव रायगढ़ धनीराम पटेल, उपाध्यक्ष देवकी चौहान सहित समस्त प्रदेश, जिला के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षकों से अपील किये हैं कि 12 मार्च को अपने हक व अधिकार की लड़ाई में जरूर शामिल होंवें एवं वेतन विसंगति दूर कराने में अपना अमूल्य योगदान देवें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.