July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

वह रे सिस्टम – यहां बच्चे खुद लेते हैं क्लास में उपस्थिति,शिक्षक के करतूत से खुद अधिकारी परेशान

शासन के आदेश को ढेंगा दिखा रहे शिक्षक- शिक्षिका

हसौद – सरकार भले ही सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने का दावा करे, लेकिन हकीकत में इन स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षक ही सरकार के इन दावों को आइना दिखा रहे हैं। इसकी तस्वीर शनिवार को तब देखने को मिली जब हमारी टीम
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा पहुंची जहां हम हैरान हो गये,यहां शिक्षक के अनुपस्थित में छात्र स्वयं उपस्थित पंजीयन में छात्र-छात्राओं का उपस्थित ले रहे थे।

जांजगीर चापा जिले के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक किकिरदा में प्राचार्य व शिक्षको मनमानी जोरों पर हैं,वे हमेशा शासन के आदेशों को ढेंगा दिखाते हैं, उनके द्वारा मनमर्जी से स्कूल आते-जाते हैं।

वहीं हमारी टीम शनिवार को स्कूल पहुंची तो हम तस्वीर देख के हैरान हो गया यहां शिक्षक खुलेआम शासन के नियमों का धज्जियां उड़ाते नजर आये,यहां एक छात्रा द्वारा छात्र-छात्राओं का उपस्थित लिया जा रहा था जो हमारे कैमरे में कैद हो गया।

प्राचार्य कि अजीबो-गरीब तरीका,शिक्षक कि गुंडागर्दी

वहीं जब हमनें इस मामले में स्कूल के प्राचार्य राठिया से फोन के माध्यम से जानकारी लेनी चाहिए तो उनका मनमानी रवैया सामने आया उनका कहना था कि आखिर आप मेरे स्कूल पहुंचे कैसे,किसने जानकारी दी जब हमने उनसे उनका पक्ष जानने कि कोशिश कि तो वो बचते नजर आये हैं।

वहीं स्कूल में मौजूद शिक्षक राजेश मनहर से इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो वो गुंडागर्दी में उतारु हो गये,उन्होेंने पत्रकार को झुठे केश में फंसाने कि धमकी दी,एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाला वाक्य यहां सही साबित हुआ।

वहीं इससे पहले भी शिक्षको के नदारद रहने कि सूचना हमें मिली थी जिसपर हमने खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर से तिलमिलाये शिक्षक कि यह करतुत बताई जा रही है।

छात्र का उपस्थित लेते विडियो मौजूद

वहीं छात्र द्वारा विघालय में उपस्थित लेते विडियो हमारे पास मौजूद हैं अब देखना होगा कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर आखिर क्या कार्यवाही कि जाती हैं या फिर मामले को दबा दिया जाता है।

प्राचार्य रहते है जिले से बाहर

कुछ ग्रामीणो व छात्रों ने बताया की शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के प्राचार्य जांजगीर जिले से बाहर रही है वह कभी कभार ही स्कूल आते है,अगर कभी स्कूल आ भी जाये तो 12 बजे स्कूल पहुंचते हैं,जब स्कूल के प्राचार्य ही ऐसे हैं तो स्कूल के शिक्षकों का हौसला बुलंद होगा ही, ग्रामीणो ने बताया की प्राचार्य रायगढ़ से आना-जाना करते है जिसके कारण हम लोगो के बच्चों की पढाई नही हो पा रही है और बच्चों के सर पर अब बोर्ड परीक्षा भी आ चुकी है

आप को बता दे की कुछ माह से देश मे नोवल कोरोना वायरस के इस भीषण सकंट से आज पूरा देश लड़ रहा है , जिस कारण स्कूल , कालेज , आदि कुछ महीनों से बंद था,शासन के निर्देश के बाद अब स्कूल भी खुल गया है, बच्चे भी आने शुरू हो गये हैं लेकिन शासन के आदेश को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा की प्राचार्य व स्टाफ के द्वारा ढेंगा दिखाया जा रहा है।

दो-दो दिन की टोली बांधकर करते है स्कूल का संचालन

नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि कुछ 2-4 शिक्षक हैं जो नियमित आते हैं लेकिन प्राचार्य राठिया व कुछ शिक्षकों के द्वारा हफ्ते में 2 दिन स्कूल से नदारद हो जाते हैं,जब की नियम के तहत स्कूल मे पदस्थ सभी कर्मचारी को शासन के द्वारा बनाई गई नियम के तहत स्कूल मे उपस्थित होकर अपना उपस्थिति दर्ज करानी है पर यहा तो शासन के नियम को ढेगा दिखाते हुए पारी बांध कर के स्कूल संचालक किया जा रहा है

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.