प्रेस क्लब कोरबा ने खेल प्रतिभाओं को दिया नया आयाम – रंजना दत्ता




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/ जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही मंच देने की जरूरत है। प्रेस क्लब कोरबा इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। यह आयोजन सराहनीय है। उक्त विचार जिला उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष रंजना दत्ता ने व्यक्त किए। वे घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं।
खेल आयोजन की बढ़ती भव्यता
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब कोरबा पिछले दो दशकों से स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर रहा है। समय के साथ इस आयोजन की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य ममता, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश कुलदीप, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, पूर्व एल्डरमेन एस. मूर्ति, तरुण छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक सुभाष अग्रवाल, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गेंदलाल शुक्ला, विजय मेल के प्रधान संपादक विजय खेत्रपाल, वरिष्ठ पत्रकार बीता चक्रवर्ती, कुंती, निर्मला राठौर, प्रतिमा सरकार, आशा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चौथे दिन के रोमांचक मुकाबले
पहला मैच – कलेक्टर 11 बनाम अधिवक्ता 11
पहले मुकाबले में कलेक्टर 11 ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय कुर्रे की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता 11 की टीम 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पाई। कलेक्टर 11 ने 93 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में संजय कुर्रे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच – एनटीपीसी कोरबा बनाम एसईसीएल कुसमुंडा
दूसरे मुकाबले में एनटीपीसी कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसईसीएल कुसमुंडा की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाकर जीत हासिल की।
एसईसीएल की ओर से सर्वाधिक 39 रन प्रणय बिसेन ने बनाए और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कोषाध्यक्ष ई. जयंत, सचिव नागेंद्र श्रीवास सहित कार्यकारिणी सदस्य शेख असलम, राजकुमार शाह, नीलम पड़वार, नरेंद्र मेहता, अरविंद पांडेय, बृजेश यादव, रमेश, राजेश मिश्रा, रमेश यादव, हीरा राठौर, दीपक गुप्ता, अंकित सिंह सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित हो रही है। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जिससे जिले के खेल प्रेमियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
