July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

प्रेस क्लब कोरबा का अनुकरणीय आयोजन: स्व. केशव लाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। ****/   प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल भावना और रोमांच चरम पर रहा। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेयर इलेवन और सीएसईबी वेस्ट ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रेस क्लब कोरबा के प्रयासों की सराहना की।

आईजी ने प्रेस क्लब कोरबा के प्रयासों की सराहना की

घंटाघर ऑडिटोरियम खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होकर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा,
“प्रेस क्लब कोरबा द्वारा पिछले 20 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है, जो खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है। यह आयोजन न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल रहा है।”

कार्यक्रम में नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर सहित कई वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

मेयर इलेवन ने प्रेस क्लब कोरबा को हराया

तीसरे दिन का पहला मुकाबला प्रेस क्लब कोरबा और मेयर इलेवन के बीच हुआ। प्रेस क्लब कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। राजकुमार शाह ने ताबड़तोड़ 52 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जवाब में मेयर इलेवन ने 7.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कीअंकित सिंह (24 रन) की शानदार पारी और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई।

सीएसईबी वेस्ट ने कमिश्नर इलेवन को हराया

दूसरे मुकाबले में सीएसईबी वेस्ट ने 55 रन से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 10 ओवर में 124 रन बनाए, जिसमें बलराम यादव (42 रन) और सतीश ध्रुव (30 रन) का अहम योगदान रहा। जवाब में कमिश्नर इलेवन की टीम 69 रन पर ही सिमट गई

सम्मान और पुरस्कार वितरण

इस मौके पर प्रेस क्लब कोरबा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया। मंच का संचालन प्रेस क्लब सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस तरह प्रेस क्लब कोरबा का यह प्रतिष्ठित आयोजन एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना और खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.