ग्राम पंचायत तौसीर के बिनकाई माता मंदिर बनी आस्था का केंद्र,माता मंदिर की विशेषता की होगी जसगीत रिलीज
बरमकेला / बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तौसीर में एक देवी मंदिर निर्माण किया गया है, यह मंदिर में बिनकाई माता के नाम से देवी विराजित हैं ,जिसमे लोगों का इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है । यह मंदिर ग्राम पंचायत तौसीर के घोघरा नाला के किनारे स्तिथ है , देवी मंदिर की गाथा एवं माँ बिनकाई की महिमा का वर्णन करते उनके चमत्कारों से ग्राम तौसीर व अंचलवासी सदा प्रभावित रहे हैं, ग्रामीणों के बताएनुसार आज तक बिनकाई माता के दरबार से कोई निराश नही लौटा है । यहां पर प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा को हजारों के संख्या में लोग दूर दराज से यहां आते हैं, शरद पूर्णिमा को भब्य रूप से मेला लगता है, तथा शरद पूर्णिमा के नाम से अंचल में यह प्रसिद्ध माना जाता है। ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम तौसीर के घोघरा नरवा किनारे अतिसुन्दर मंदिर में विराजमान कर गांव की पालन और रक्षा कर रही हैं । ऐसे ही एक गांव के कलाकार माँ बिनकाई को समर्पित एक जसगीत का पहला गीत गाया है और यह गीत 7 मार्च को पोसन महंत ऑफिसियल पर रिलीज होगा ।इस गीत के गीतकार है विनोद चौहान स्वर व संगीत पोसन महंत का है । इसमें स्वंय पोसन महंत ने अभिनय भी किया है । ये इनका पहला स्वर संगीत व अभिनय है इस गीत के निर्माता निर्देशक भूपेंद्र पटेल है ।ज्ञात हो कि गायक पोसन महंत एवं गीतकार विनोद चौहान ग्राम तौसीर के निवासी हैं । इनकी बचपन से ही गीत संगीत के शौकीन है और ग्रामीण स्तर पर होने वाले छोटे बड़े कार्यक्रमों में प्रतिभागी रहते हैं । इन्होंने हमेशा अंचल के लोगो को गीत के माध्यम से बिनकाई माता के गुणगान कर जसगीत के माध्यम से संदेश दे रहे हैं ।