रेत खदान शुरू करने जल्द करें कार्रवाई-कलेक्टर भीम सिंह
कलेक्टर सिंह ने ली खनिज, पर्यावरण व उद्योग विभाग की बैठक
रायगढ़,/ रायगढ़ रेत के बढ़ते दामों को देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले के सभी रेत खदानों की नीलामी और उसे जल्द शुरू कराने के निर्देश खनिज विभाग को दिए हैं। इसी तरह जिले के उद्योगों को एनजीटी के नियमों के अक्षरश: पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर श्री भीम सिंह ने पर्यावरण, उद्योग व खनिज अधिकारी को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने अपने कक्ष में खनिज, उद्योग व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शासन द्वारा खनिज से मिलने वाले राजस्व वसूली संबंधित एजेंडा पर चर्चा की। खनिज विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि शासन द्वारा खनिज व गौण खनिज, खनिज की अवैध परिवहन आदि से संबंधित दिये लक्ष्य के विरूद्ध वसूली की जानकारी दी गई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने वसूली बहुत कम होने की बात कहते हुए वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के तहत वसूली पर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने रेत खदान की नीलामी के संबंध में जानकारी ली। खनिज के अधिकारियों ने बताया कि जिले में वर्तमान में 9 खदान से रेत खनन कार्य चल रहा है। इसी तरह अन्य खदानों की नीलामी की गई, जिसमें इन्वायरमेंट संबंधित क्लीयरेंस प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर श्री ने कहा कि रेत खदानों की संख्या कम होने के कारण इसके रेट बढऩे और आम जनता को परेशानी होती है। इसलिए जिले में सभी रेत खदान शुरू होने चाहिए। इससे लोगों को कम दर पर रेत उपलब्ध होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के प्रस्तावित सभी रेत खदान को शुरू करने प्रक्रिया करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए।
उद्योग विभाग के एजेंडा पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उद्योग विभाग से प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर बैंक के अधिकारियों को आने वाले दो दिनों के अंदर लोन आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में खनिज उप संचालक श्री बी.के. चंद्राकर, पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस.के.वर्मा, उद्योग महाप्रबंधक श्री संजीव सुखदेवे उपस्थित थे।
एसईसीएल सीएमडी को पत्र लिखने के निर्देश
पर्यावरण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व में एनजीटी के निरीक्षण के बाद दिए गए रिपोर्ट में उनके द्वारा एसईसीएल छाल व डोमनारा खदान को दिसंबर 2020 तक फ्लाई ऐश से बैकफील करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। इस पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रिपोर्ट के अनुसार संबंधित खदानों में भराव की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये जाने हेतु एसईसीएल सीएमडी को पत्र लिखने के निर्देश दिए। हिडाल्कों को अपने खदान के आसपास स्थित गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सुविधा प्रदान करने के निर्देश एनजीटी द्वारा दिये गये थे। उस पर उद्योग को पत्र जारी करने तथा निर्देश के अनुसार कार्यवाही तेजी से पूरा करवाने के लिये कहा।
सभी उद्योग, माइनिंग साइट्स पर एनजीटी और पर्यावरण संरक्षण के नियमों के अक्षरश: पालन कराने के निर्देश दिए। ऐसे उद्योग जो एनजीटी और पर्यावरण संरक्षण के नियमों के पालन नहीं कर रहे हैं उनकी सूची बनाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पर्यावरण विभाग के अधिकारियों व खनिज के अधिकारियों को दिए गए। शहर के प्रदूषण नियंत्रण हेतु बनायी गई कार्ययोजना जिनमें सड़क निर्माण, हैवी व्हीकल चलने वाले सड़कों पर पानी का छिड़काव, नगर निगम क्षेत्र में पौधरोपण शामिल थे, इस पर सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर तेजी से कार्य करते हुये नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी तरह वायुमंडल से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में एक एलईडी डिस्प्ले लगाने और उसमें वायु गुणवत्ता से संबंधित जानकारी प्रसारित करने के निर्देश को जल्द पूरा करने के लिये कहा।