राम सप्ताह आयोजन को लेकर बैठक कल, नगरवासियों से उपस्थिति की अपील




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छुरीकला: समस्त नगरवासियों को सूचित किया जाता है कि कल, दिनांक 17 मार्च 2025 (सोमवार) शाम 5 बजे फलाहारी मंदिर में राम सप्ताह महोत्सव के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता बारह पाठक अध्यक्ष, कुंवर राजवर्धन प्रताप सिंह करेंगे। इस बैठक में राम सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा, आयोजन की तैयारियां और अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की जाएगी।
नगरवासियों से उपस्थिति की अपील
सभी श्रद्धालुओं, समिति सदस्यों एवं नगरवासियों से ससमय उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने का आग्रह किया जाता है ताकि राम सप्ताह महोत्सव को भव्य और सफल बनाया जा सके।
जय श्री राम!
