छुरीकला के वार्ड 01 में पेयजल संकट समाप्त! प्राथमिक शाला में बोरिंग खुदाई का भूमि पूजन संपन्न




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छुरीकला (कोरबा): नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड नंबर 01, बिंजपुर प्राथमिक शाला में पेयजल संकट को दूर करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। यहां बोरिंग खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसका भूमि पूजन आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन, उपाध्यक्ष श्री हीरानंद पंजवानी, पार्षद श्रीमती सुशीला बिंजवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम
वार्ड 01 के बिंजपुर प्राथमिक शाला में पानी की कमी को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा तत्काल बोरिंग की व्यवस्था कराई गई, जिससे अब स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
समारोह में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री नरेश देवांगन, श्री प्रीतम देवांगन, श्री ईश्वर देवांगन, श्री राधे बिंझवार, श्री सपूरनदास, श्री रोहित देवांगन, श्री टिकैत डोंगरे, श्री मुरारी बिंझवार, श्री बदरी देवांगन, श्री भुस्कु साहू, भरोसा बिंझवार सहित प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती प्रिया दुबे एवं गांव के कई नागरिक उपस्थित रहे।
जल संकट से मिलेगी राहत
नगर पंचायत अध्यक्ष पद्मिनी प्रीतम देवांगन ने कहा कि पेयजल समस्या को गंभीरता से लिया गया है, और भविष्य में भी नगर के अन्य हिस्सों में जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।
नगरवासियों ने जताया आभार
गांव के नागरिकों और प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने इस पहल के लिए नगर पंचायत को धन्यवाद दिया और कहा कि इस बोरिंग से आने वाले समय में पानी की समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा।
समाप्ति संदेश
बिंजपुर प्राथमिक शाला में किया गया यह बोरिंग कार्य केवल पानी की समस्या का हल नहीं, बल्कि नगर पंचायत द्वारा विकास की ओर बढ़ाया गया एक और मजबूत कदम है। यह पहल आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
