कोरबा के कनकी गांव में घायल हिरण मिला, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 15 मार्च 2025 – कोरबा-चांपा मार्ग के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार गांव में एक घायल हिरण मिलने से हड़कंप मच गया। हिरण को गंभीर चोटें आई थीं, जिसे देख ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण का इलाज शुरू किया।
ग्रामीणों की तत्परता से हिरण की जान बची
मिली जानकारी के अनुसार, यह हिरण जंगल से भटककर गांव में आ गया था। तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे दौड़ाकर घायल कर दिया। जैसे ही ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा, उन्होंने तुरंत कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को सुरक्षित स्थान पर ले गए। बाद में वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक द्वारा हिरण का प्राथमिक उपचार किया गया। वन अधिकारियों ने बताया कि हिरण की हालत अब स्थिर है और इलाज के बाद इसे जंगल में छोड़ा जाएगा।
वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता की मिसाल
ग्रामीणों द्वारा घायल हिरण की मदद करना वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। वन विभाग ने भी ग्रामीणों के इस कार्य की सराहना की और सभी से वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने की अपील की।
