March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा: पावर प्लांट के स्विच यार्ड में भीषण आग, 210 मेगावाट की दो इकाइयों में उत्पादन ठप

1 min read

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थित छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी के दर्री पावर प्लांट के स्विच यार्ड में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं और पूरे इलाके में धुआं फैल गया। फायर ब्रिगेड की टीम कई घंटों से आग बुझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह से काबू में नहीं किया जा सका है।

इस घटना के चलते 210 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयों का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। हादसे का संभावित कारण रखरखाव में लापरवाही बताया जा रहा है। आग ने विद्युत संयंत्र के मुख्य ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बिजली को ग्रिड में भेजने की प्रक्रिया बाधित हो गई। इसके अलावा, 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ गए हैं, जिससे संयंत्र को भारी नुकसान हुआ है।

संयंत्र में कुल 210 मेगावाट की 4 और 500 मेगावाट की 1 इकाई स्थापित है। अभी बिजली की मांग अधिक नहीं है, लेकिन इस घटना से उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस हादसे से संयंत्र को कई करोड़ का नुकसान हो सकता है।

हालांकि, अब तक संयंत्र प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, और बड़ी संख्या में लोग आग की लपटें देखने के लिए रुक गए। आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.