“ऑपरेशन अंकुश”: कोरबा पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार, 1150 लीटर शराब जब्त, 14 गिरफ्तार!




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा, ****/ 13 मार्च 2025: होली पर्व से पहले कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ ‘ऑपरेशन अंकुश’ चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 1150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट और 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
🚔 पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚔
🔹 उरगा थाना क्षेत्र – 550 लीटर महुआ से निर्मित कच्ची शराब जब्त।
🔹 दीपका थाना क्षेत्र – 210 लीटर चावल से बनी शराब और 200 लीटर महुआ शराब बरामद।
🔹 सिंह ढाबा, मोरगा – 20 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, ढाबे को सील करने की प्रक्रिया शुरू।
🔹 अवैध शराब के अड्डों पर छापे – पहाड़ी और जंगलों में चल रहे शराब निर्माण ठिकानों पर दबिश, भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया।
⛔ अवैध कारोबारियों पर शिकंजा, कड़ी कानूनी कार्रवाई
इस अभियान में आबकारी अधिनियम के तहत 14 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया।
📢 जनता से अपील 📢
कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण, बिक्री या किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
“जिले को नशामुक्त, अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है!” – कोरबा पुलिस
