कोरबा में सजेगा रंगों का समागम, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास पर होली मिलन समारोह 14 मार्च को




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा,****/ 13 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के कोहड़िया स्थित निवास पर 14 मार्च की सुबह 9 बजे से भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन सौहार्द, रंगों और उल्लास का प्रतीक बनेगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल होंगे।
समाज के हर वर्ग को आमंत्रण
मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा विधानसभा, कटघोरा विधानसभा, उपनगरीय क्षेत्रों और जिलेभर के कार्यकर्ताओं व नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होकर होली के रंगों और खुशियों को साझा करने का आग्रह किया है।
सामाजिक एकता और रंगों का उत्सव
होली मिलन समारोह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने का अवसर भी है। इस आयोजन के माध्यम से मंत्री श्री देवांगन अपने समर्थकों और जनता के साथ मिलकर समरसता और प्रेम के रंगों को बांटेंगे।
बढ़-चढ़कर होगी भागीदारी
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्री निवास पर होली मिलन समारोह यादगार बनने वाला है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और क्षेत्रीय निवासी इस अवसर पर एकजुट होकर रंगों की मस्ती में सराबोर होंगे।
होली के रंग, लोक परंपरा और संगीत का संगम
इस अवसर पर लोक संगीत, फाग गीत और पारंपरिक होली के रंगों के साथ एक अनूठा समागम देखने को मिलेगा, जहां हर वर्ग के लोग इस रंगोत्सव का आनंद उठाएंगे।
हर रंग में सराबोर होगा कोरबा
होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और खुशियों को साझा करने का पर्व है। मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के इस होली मिलन समारोह में भाग लेने वाले सभी लोग एकता, सौहार्द और प्रेम के रंग में रंगे नजर आएंगे।
