July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन में CM साय ने बजाया नगाड़ा, पत्रकारों को दी 2 करोड़ की सौगात

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/  रायपुर, 12 मार्च 2025: रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों के साथ रंग-गुलाल उड़ाया और नगाड़ा बजाकर समां बांध दिया। पत्रकारों के साथ फाग गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते हुए मुख्यमंत्री ने होली की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ रुपये और पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट के लिए 1 करोड़ रुपये की सौगात दी, जिससे पत्रकारों में उत्साह का माहौल बन गया।

पत्रकारों के बीच घुला होली का रंग

मुख्यमंत्री श्री साय के आगमन पर रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने भिंडी की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब के होली विशेषांक ‘सेंसलेस टाइम्स’ का विमोचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
“होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। यह हमें आपसी मतभेद भुलाकर एक नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है। रायपुर प्रेस क्लब की यह परंपरा प्रशंसनीय है, जिसमें हर वर्ष मुझे शामिल होने का अवसर मिलता है।”

CM ने बजाया नगाड़ा, पत्रकारों के साथ झूमे जनप्रतिनिधि

रंग और उमंग के इस अनोखे आयोजन में मुख्यमंत्री श्री साय ने खुद नगाड़ा बजाकर माहौल को और जोशीला बना दिया। मुख्यमंत्री की थाप पर पत्रकारों और गणमान्यजनों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की धुन पर मुख्यमंत्री भी पत्रकारों के साथ फाग गीतों की मस्ती में डूब गए।

पत्रकारों को मिली बड़ी सौगात, 2 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं—
प्रेस क्लब के भवन के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ रुपये।
पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट के लिए 1 करोड़ रुपये का अलग बजट।
वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, जो समाज और सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करते हैं। उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिए हैं।

महिला पत्रकारों के योगदान को सराहा

मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता में महिलाएं कई चुनौतियों का सामना करती हैं, लेकिन उनका साहस और संकल्प काबिले-तारीफ है।

पत्रकारिता और सांस्कृतिक परंपराओं का संगम

रायपुर प्रेस क्लब में हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन होता है, जो पत्रकारों के बीच सौहार्द और आपसी सहयोग को मजबूत करता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

रायपुर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर और क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इस परंपरा को आगे भी बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.