होली, ईद-उल-फितर और रामनवमी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा,****/ 12 मार्च 2025 – जिले में आगामी त्योहारों होली (13-14 मार्च), ईद-उल-फितर (31 मार्च) और रामनवमी (6 अप्रैल) के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, कोरबा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस आदेश के तहत जिले के थाना क्षेत्रों और चौकियों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है, जो शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून व्यवस्था की निगरानी करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिम्मेदार होंगे।
तैनात कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की सूची एवं स्थान
- श्री सतेज कुमार मडि़कोल – संपूर्ण कोरबा अनुभाग के प्रभारी
- श्री सत्यपाल प्रताप राय – कोतवाली, रामपुर थाना एवं मानिकपुर चौकी क्षेत्र
- श्री किशोर कुमार मानिकपुरी – टीपी नगर थाना एवं सीएसईबी चौकी क्षेत्र
- श्री के.के. नेताम – रजगामार थाना क्षेत्र
- श्री अनिल रजक नागवंशी – उरगा थाना क्षेत्र
- श्री ललित कुमार यादव – अजरनगर थाना क्षेत्र
- श्री विनय कुमार पटेल – करतला थाना क्षेत्र
- श्री दीपक पटेल – लेमरू थाना क्षेत्र
- सुश्री सविता सिसोदिया – बालको थाना क्षेत्र
- श्री मोहन सिंह मरकाम – कटघोरा थाना क्षेत्र
- श्री अनिल टोप्पो – दीपका थाना क्षेत्र
- श्री सत्यनारायण साहू – दर्री थाना क्षेत्र
- श्री मनोज कुमार कंवर – सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र
- श्री महेश्वर पटेल – कुम्हारमुड़ा थाना क्षेत्र
- श्री सूर्यप्रकाश केशरवानी – पाली थाना क्षेत्र
- श्री विष्णु प्रसाद पैकरा – हरदीबाजार थाना क्षेत्र
- श्री सुजीत पाटले – चेतमा चौकी क्षेत्र
- श्री विनय देवांगन – बांगो थाना क्षेत्र
- श्री विक्रम कुमार श्याम – पसान थाना क्षेत्र
- श्री सुमन कुमार चौहान – मरगा/कोरबी चौकी क्षेत्र
प्रशासन का उद्देश्य
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की है। तैनात अधिकारी सतत निगरानी रखेंगे और किसी भी स्थिति में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त पुलिस बल भी संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
प्रशासन ने जनता से अफवाहों से बचने, सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है, ताकि त्योहारों का उत्सव शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।
