July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

होली से पहले कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 68 अपराधी सलाखों के पीछे

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/ आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए कोरबा पुलिस ने जिलेभर में सख्त अभियान चलाकर गुंडा-बदमाशों और फरार अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने मिलकर यह अभियान संचालित किया, जिसके तहत विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

अपराधियों पर शिकंजा, वारंट तामील कर भेजे गए जेल

कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 4 स्थायी वारंट और 64 गिरफ्तारी वारंट तामील करते हुए कुल 68 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन सभी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया, जिससे शहर में अपराधियों का भय खत्म किया जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

कोरबा पुलिस की कड़ी चेतावनी

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में गुंडा तत्वों, आदतन अपराधियों और शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने या जनता में भय उत्पन्न करने की कोशिश करेगा, उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

जनसहयोग की अपील

कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई असामाजिक गतिविधि दिखे, तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें। पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

होली पर रहेगी सख्त निगरानी

आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण बनाने के लिए जिलेभर में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, हुड़दंग या उपद्रव करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर अलर्ट मोड में है, जिससे त्योहार को सभी नागरिक बिना किसी डर के मना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.