श्री विश्वनाथ मंदिर में भंडारा: महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में हुआ आयोजन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा के नेहरू नगर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में भव्य भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, बृज किशोर तिवारी जी, पार्षद पंकज देवांगन जी एवं दीपक यादव की विशेष उपस्थिति रही।
भक्तिभाव से ओत-प्रोत इस आयोजन में महापौर संजू देवी राजपूत एवं दीपक यादव ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान विश्वनाथ की कृपा प्राप्त की।
मंदिर समिति एवं आयोजकों ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस सात्विक एवं पुण्यदायी आयोजन को सफल बनाया।
