छुरी कला में पानी की समस्या होगी खत्म – नगर पंचायत अध्यक्ष पद्मिनी देवांगन ने किया बोरवेल खनन का भूमिपूजन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा,****/ 11 मार्च 2025। नगर पंचायत छुरी कला में पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन ने वार्ड क्रमांक 2, 3, 6, 12 और 13 में पांच नए बोरवेल खनन कार्य का भूमिपूजन किया। लंबे समय से जल संकट से जूझ रहे इन इलाकों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है।
अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन ने कहा कि नगरवासियों को नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। यदि आवश्यकता होगी, तो और भी नए बोरवेल खोदे जाएंगे ताकि किसी भी वार्ड में जल संकट की समस्या न रहे। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है और अब प्रतिदिन पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है।
सीसी रोड निर्माण का भी भूमिपूजन
जल संकट समाधान के साथ ही नगर विकास कार्यों को भी गति देने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 6 में सीसी रोड निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया। यह सड़क संतोष पटेल के घर से विजय यादव के घर तक बनेगी और इस पर 12 लाख 18 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूरा होना सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही होती है या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदार को प्रतिबंधित किया जाएगा और भविष्य में उसे किसी भी सरकारी कार्य का ठेका नहीं मिलेगा।
समारोह में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत के पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से श्रीमती सुशीला बिंझवार, हीरानंद पंजवानी, करुणा शंकर देवांगन, सुभाष जोशी, श्रीमती कांति श्रीवास, श्रीमती नमिता यादव, श्रीमती संगीता यादव, प्रीतम देवांगन, डेक्रांत देवांगन, रमेश श्रीवास, जगराम यादव, संजू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
नगर पंचायत का संकल्प – कोई भी वार्ड जल संकट से न जूझे
नगर पंचायत छुरी कला प्रशासन पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन
