सारंगढ में व्हालीबाल मैच का हुआ शुभारम्भ…





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
रायगढ़। सारंगढ के खेल भाटा मैदान में एकदिवसीय बॉलीबाल फुटबाल मैच का हुआ शुभारंभ जिसमे मुख्य अतिथीय के रूप में पधारे प्रदेश कांग्रेश कमेटी के प्रदेश सचिव पिछड़ावर्ग आयोग मितेन्द्र यादव अमित अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष पार्षद सम्मेलाल कुर्रे वीरेंद्र निराला शिक्षक अरविंद यादव कौशल ठेठवार आदि गढ़मान्य उपस्थि हुए।

वॉलीबॉल एक व्यायाम वाला तथा मनोरंजक खेल है। इसके मैदान की लंबाई 18 मीटर एवं चौड़ाई 9 मीटर होती है। लंबाई में इसको दो बराबर भागों में बाँट दिया जाता है। तत्पश्चात् दो इंच (5 सेमी.) चौड़ाई की रेखा से इस मैदान की सीमारेखा बना दी जाती है।मध्य रेखा के समांतर दोनों तरफ उससे तीन मीटर की दूरी पर आक्रामक रेखा खींच दी जाती है। मैदान के पीछे की रेखा के साथबगल की रेखा से दोनों तरफ क्रीड़ाक्षेत्र की ओर तीन मीटर की दूरी पर, मैदान के बाहर पीछे की ओर एक रेखा खींच दी जाती है। अलग अलग रंगों में रेखा लाइन खिंच दिया जाता है इसे सेवाक्षेत्र कहते हैं।
प्रत्येक दशा में एक टीम दल में 8 से 10 खिलाड़ी ही खेलेंगे लेकिन कोई भी दल 12 खिलाड़ियों से अधिक के नाम नहीं भेज सकता। जिसमे जिला से कोच के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ के साथ चालू हुआ । यह एक दिवसीय खेल है जिसमे जिले से कई है और जिले से बाहर की टीम सामिल है 16 टीम सामिल है और यह खेल रात्रि तक चलेगी।इस प्रतियोगिता खेल के बहुत से नियम होते हैं, जिनका खिलाड़ियों को अनुपालन करना पड़ता है।सारंगढ का यह व्हालीबाल प्रतियोगिता का प्रथम वर्ष है इस रोचक खेल को देखने बहुत तदात में खेल प्रेमी पहुच रहे है।खेल-प्रेमियों को रोमांचक खेल देखने मे मजा भी आरहा है।
