February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ में सेना भर्ती रैली: युवाओं के बीच पहुंचे IG रतन लाल डांगी…दिए गुरु मंत्र

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

बिलासपुर। आईजी रतन लाल डांगी आज सुबह थल सेना भर्ती रैली के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे, आई जी डांगी ने बिलासपुर के युवाओं से मिलकर उनका हौसला अफजाई की, डांगी ने मनोबल बढ़ाने के साथ ही रैली में चयनित होने के गुरु मंत्र युवाओं को दिए। डांगी ने युवाओं से कहा कि “सबसे पहले आप सबको मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि याद रखना सफलता आपका जन्म सिद्ध अधिकार है, जिसे आप से कोई तब तब तक नहीं छीन सकता जब तक आप खुद उसे मौका ना दो। एक बात याद रखो आप सेना भर्ती रैली में भाग लेने नहीं बल्कि चयनित होने जा रहे रहे हो, पैरों से ज्यादा दिमाग पर कंट्रोल रखना । क्योंकि पैर कभी नहीं थकते यदि थकता है तो वो है दिमाग या मन । बस उसको बोलना जब तक तय समय में फिनिश प्वाइंट तक नहीं पहुंच जाता मैं रुकने वाला नहीं हूं। सकारात्मक सोच के साथ बिना धैर्य खोए रेस में बने रहना । जितनी ताकत आप में है, वो पूरी लगाना ना आगे वाले को देखना न पीछे वाले को, बस फिनिश प्वाइंट पर निगाह बनाए रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.