कोरबा वार्ड 32 में युवाओं की बैठक, भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत व पार्षद प्रत्याशी चंद्रकली जयसवाल को जिताने का लिया संकल्प
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड 32, पोड़ीबहार में युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी दीदी संजू देवी राजपूत एवं पार्षद प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकली जयसवाल को विजयी बनाने का आह्वान किया गया।
बैठक में उपस्थित युवाओं ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एकजुटता दिखाई और वार्ड में विकास कार्यों को गति देने के लिए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। वक्ताओं ने भाजपा की विकास नीतियों एवं प्रत्याशियों की योग्यताओं पर प्रकाश डालते हुए, क्षेत्र में बेहतर सुविधा, स्वच्छता एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
