March 15, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

*18 करोड़ का मल्टी लेवल पार्किंग खंडहर, इस राशि का उपयोग वार्डों में होता तो गड्ढे मुक्त बन जाता शहर: भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत*

1 min read

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भाजपा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने प्रेम नगर में चुनावी सभा में अपना विजन सबके सामने रखा।
श्रीमती राजपूत ने कहा कि बीते 10 साल में कांग्रेस के राज में नगर निगम की दशा और दिशा पूरी तरफ भटकी हुई थी, ऐसे कार्यों पर पूरा बजट खर्च कर दिया गया, जिसका उपयोग आज पर्यंत तक नहीं हो पा रहा है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि 18 करोड़ की लागत से बने मल्टीलेवल पार्किंग 8 साल से आज खंडार होने की स्थिति में है, आप सोच सकते हैं कि इस 18 करोड़ की राशि का उपयोग अगर वार्डों के भीतर किया गया होता तो शहर की हर गली गड्ढे से मुक्त हो जाती। इसी तरह 80 लाख रुपए की लागत से बुधवारी बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण कर दिया गया, इसका भी उपयोग आज पर्यंत तक शुरू नहीं हो पाया है। चाहे विवेकानंद ( अप्पू) गार्डन में 2 करोड़ की लागत से कैफेटेरिया, 3 करोड़ की लागत से बने दर्री बराज में रिवर व्यू प्वाइंट आज उजाड़ हो चुका है।
कांग्रेस की सरकार में सिर्फ ऐसे ही कार्यों पर फोकस किया गया जिसका जन सरोकार से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं था। श्रीमती राजपूत ने कहा कि अलग-अलग मदों से मिलने वाली राशि का सदुपयोग नहीं होने की वजह से आज शहर का यह हाल है। श्रीमती राजपूत ने भरोसा दिलाया निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद पाई पाई पैसे का इस्तेमाल सिर्फ जन सरोकार के लिए किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.