वार्ड क्रमांक 21 में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान, जनता से मिला अपार समर्थन
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोसाबाड़ी, वार्ड क्रमांक 21: नगर निकाय चुनाव के तहत भाजपा मंडल कोसाबाड़ी के वार्ड क्रमांक 21 में आज महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं पार्षद प्रत्याशी श्री राकेश कुमार वर्मा के समर्थन में भव्य जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और अपने विजन एवं विकास योजनाओं को साझा किया। उन्होंने वार्ड के समग्र विकास, बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, जल आपूर्ति और सड़कों की बेहतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन देते हुए चुनाव में विजय की शुभकामनाएं दीं। जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल जोश से भर गया।
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बढ़ती जनता की भागीदारी यह संकेत दे रही है कि वार्ड क्रमांक 21 में मुकाबला दिलचस्प और रोचक होने वाला है।
