कोरबा कोर्ट परिसर में जनसंपर्क अभियान, अधिवक्ताओं से मिला समर्थन”
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।**** नगर पालिक निगम चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज कोरबा कोर्ट परिसर में अधिवक्ता संघ के सदस्यों से भेंट कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ संवाद कर न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की गई।
अधिवक्तागण न्यायिक प्रक्रिया के मजबूत स्तंभ हैं, जिनका अनुभव और सहयोग समाज को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान अधिवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और न्याय एवं कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, सभी ने न्याय व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के लिए निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई।
इस मुलाकात के दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने नगर विकास से जुड़े कई मुद्दों पर सुझाव दिए, जिन पर कार्य करने का भरोसा दिया गया। इस जनसंपर्क अभियान से अधिवक्ताओं के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ, जिससे भविष्य में न्याय प्रणाली और नगर विकास को मजबूती मिलेगी।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)