स्काउट गाइड द्वारा चिंतन दिवस का आयोजन
1 min readबरमकेला।भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बरमकेला द्वारा 22 फरवरी को स्काउट के संस्थापक लार्ड बेडेन पावर लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती तारा अरुण शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला विशिष्ट अतिथि श्री अरुण शर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बरमकेला ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गणपति पानी महामंत्री ब्लॉक
कांग्रेस कमेटी, एस एन भगत विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एम एल पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला पवन कुमार नायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट लिंगराज पटेल,ए एल स्काउट की गरिमामय उपस्थिति रही। चिंतन दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया सत्र 2018-19 2019-20 मैं राज्यपाल पुरस्कार उत्तीर्ण स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह मोमेंटो से सम्मानित किया गया। राज्यपाल स्काउट गाइड तैयार करने व स्काउट गाइड आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक राजाराम साहू, ईश्वर प्रसाद मालाकार, पवन कुमार नायक, लिंगराज पटेल, रक्षपाल शाह ,हीरालाल पटेल, राजेंद्र कुमार निषाद ,बसंत कुमार पटेल, विलोचन थाना पर राम कुमार पटेल कुमारी रजनी गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह मोमेंटो से सम्मानित किया गया। चिंतन दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला के गाइड दल द्वारा आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। सत्र 2020 21 मैं विशिष्ट कोर्स उत्तीर्ण शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिससे वे प्रेरित होकर स्काउट गाइड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में द्वितीय सोपान व तृतीय सोपान प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन राजाराम साहू विकासखंड सचिव स्काउट ने किया।