धान बेचने के बाद भुगतान के लिए भटक रहें किसान,डीडीसी कैलाश नायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र
बरमकेला। बारदाना की कमी और गिरदावरी की प्रक्रिया में हुए रकबे की कटौती जैसी परेशानियों से जूझते हुए समर्थन मूल्य में धान बेचने के बाद भी किसानों की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। धान बेचने के बाद किसान, भुगतान पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर नजर आ रहे हैं। ऐसी ही परेशानियों से इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बरमकेला तहसील क्षेत्र के किसान जूझ रहे हैं। इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए जिला पंचायत सदस्य कैलाश डॉ. शक्राजीत नायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानों की समस्या दूर करने की मांग की है।
डीडीसी कैलाश नायक ने रायगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जिले के पुसौर, बरमकेला व रायगढ़ तहसील के कई गांवों के किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि डीडीसी कैलाश नायक ने इसकी वजह भी बताया है। उन्होंने किसानों को अब तक भुगतान नहीं होने की वजह कई किसानों का खाता अपेक्स बैंक में न होकर अन्य बैंकों में होना बताया है। इसके कारण टेक्निकल परेशानी आ रही है। इससे किसानों को उनके मेहताना का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। जिससे किसान आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित है। जिपं सदस्य ने कलेक्टर रायगढ़ से किसानों की इस समस्या को दूर कर अविलंब भुगतान दिलवाने की मांग की है।