July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

नशा मुक्ति अभियान पर युवाओं की सराहनीय पहल….सामाजिक कार्यक्रम में कर रहें है जागरूक…

जशपुर:- नशा एक ऐसी बिमारी है जो एक बार लत लग जाये तो इसका इलाज नामुकिन है, आदमी लाख कोशिश के बाद इसे छोड़ नही पातें है,और कई लोगो का घर परिवार में कई प्रकार के बाधाएं उत्तपन्न तथा, कई प्रकार के गम्भीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है,और जान तक गवांनी पड़ती है,हलाकि शासन प्रशासन के द्वारा कई प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम की जा रही है,फिर भी लोग नशा का सेवन करने से चूक नही रहे है,और ये देखा जाता है,कोई भी सामाजिक कार्यक्रम की जाती है,तो उसमें बीड़ी,सिगरेट,तम्बाखू,गुटका को खुलेआम परोसा जाता है,और एक प्रकार से आप कह सकते है,नशा आप परोस रहें है,और इसी नशा परोसने की समस्या को देखते हुए,युवाओं के द्वारा एक कदम उठाया गया है,अखिल भारतीय रौतिया समाज नकटीमुंडा मण्डल के ग्राम फोसकोटोली में हो रहे शादी में तम्बाखू,सिगरेट बांटे जा रहे थे,जिसको युवाओं ने जप्त किया है,और नशा मुक्ति अभियान पर काफी जोर दिया है,और समाज के जो युवा,बजुर्ग जो सेवन करते है,उनको समझाइस दी गई है और इस तरह से कार्यक्रम में नही बाँटने की भी अपील की गई है,और युवाओं के द्वारा एक सराहनीय पहल की शुरुवात की गई है,अब देखने वाली बात यह होगी की इस विषय को समाज के प्रमुख लोग किस प्रकार,से अपनी मंसा में रखकर चर्चा करते है,समाज में आगे आये युवाओं का नाम शिवदत्त सिंह,विवेकानन्द सिंह,सरोज सिंह,संतोष सिंह,किया कहते है समाज के युवा पीढ़ी आइये जानते है जिस प्रकार शादी में डीजे बैंड पर समाज के हाईकमान के द्वारा प्रतिबन्ध किया गया है,और उपयोग नही करने की अपील की गई है,ठीक उसी प्रकार नशा मुक्ति पर भी चर्चा कर जल्द ही अपील की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.