शिवसेना आरंग विधानसभा के द्वारा डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाने को लेकर केन्दीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान का पुतला दहन किया गया ।
इंडिया24टुडे संवाददाता महेश साहू
रायपुर। आरंग विधानसभा शिवसेना के द्वारा डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाने को लेकर केन्दीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान का पुतला दहन किया । शिवसेना के जिलामहासचिव राकेश शर्मा ने बताया कि देश व राज्य में जिस तरह पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने से आम जनता व घरेलू बजट एवं अन्य सामान के दाम भी काफी बढ़ जाएँगे जिससे मध्यम वर्गीय परिवार काफी चिन्तित है । शिवसेना ने लिखा अक्कड़ बक्कड़ बाम्बे बो डीजल नब्बे पेट्रोल सौ सौ में लगा धागा सिलेंडर उछल के भाग । विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला जलाने को लेकर शिवसैनिक व पुलिस के बीच काफी झूमाझटकी हुई।
इस कार्यक्रम में शिवसेना के हिमांशू शर्मा जिलामहासचिव प्रफुल्ल साहू जिलासचिव आकिब खान मीडिया प्रभारी व नगर अध्यक्ष राज दुबे उपाध्यक्ष रिंकू यादव कैलाश साहू विधानसभा अध्यक्ष राजू धीवर सूरज शर्मा रोशन ठाकुर राजा तोड़े मयंक साहू राकेश चंद्राकर व्यास सोनकर रूपेश जलछत्री रघुनंदन देवांगन शत्रुघन सोनकर रवि लोधी राजू जलछत्री कोमल यादव व अधिक संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे ।