आज विभिन्न वार्डों में भाजपा की नुक्कड़ सभाएँ, जनता से होगा सीधा संवाद







त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज कोरबा के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी जनता से सीधे संवाद करेंगे। इन सभाओं में प्रदेश मंत्री विकास महतो जी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव जी, और भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवागन जी शामिल होंगे।
नुक्कड़ सभाओं का कार्यक्रम:
✅ विकास महतो जी (प्रदेश मंत्री, भाजपा छत्तीसगढ़)
वार्ड क्रमांक 36 (डिंगापुर) – शाम 6 बजे, सतनाम नगर
वार्ड क्रमांक 37 (रामपुर) – शाम 7 बजे, लेबर हाट
वार्ड क्रमांक 27 – शाम 8 बजे, अटल आवास
✅ डॉ. राजीव (पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा)
वार्ड क्रमांक 62 – शाम 6 बजे, शांति मोहल्ला
✅ श्री नरेंद्र देवागन जी (निर्विरोध पार्षद, जिला महामंत्री भाजयुमो कोरबा)
वार्ड क्रमांक 7 – शाम 4 बजे, सिंधी मोहल्ला धनुवार पारा
वार्ड क्रमांक 22 – शाम 6 बजे, मधु स्वीट के पीछे, काशीनगर
वार्ड क्रमांक 33 – शाम 5 बजे, कदमाहाखार अजगर चौक
इन नुक्कड़ सभाओं में भाजपा नेता जनता से सीधा संवाद करेंगे, पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे और आगामी चुनावों में समर्थन देने की अपील करेंगे। ये सभाएँ जनता और भाजपा नेताओं के बीच एक मजबूत कड़ी साबित होंगी, जिससे पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाया जाएगा।
सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।





