February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

राज्य की नई औद्योगिक नीति से उद्योगों की स्थापना के लिए सकारात्मक माहौल बनेगा, रोजगार के अवसर पर बढ़ेंगे – विधानसभा अध्यक्ष

1 min read

जांजगीर में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम संपन्न,

जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति विभिन्न राज्यों की औद्योगिक नीतियों का गहन अध्ययन कर छत्तीसगढ़ राज्य के अनुकूल बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति से राज्य में नए उद्यमों तथा उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वे आज जांजगीर के अग्रसेन भवन में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तत्वधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम को संबोधित कर रहे थे। समागम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी एवं राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव उपस्थित थे।
डॉ महंत ने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए 237 एम.ओ.यू हुए थे किंतु उद्योग स्थापित नहीं किए गए। ऐसे उद्योगों की करीब 790 एकड़ जमीन सरकार द्वारा वापस अधिग्रहित कर ली गई हैं। उन्होंने इस रिक्त जमीन को नए उद्योग लगाने लगाने आबंटित करने की कार्यवाही करने कहा। उन्होंने जांजगीर में शक्कर कारखाना लगाने की मांग पर कहा कि पहले यहां के किसान गन्ना उत्पादन प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि जिले के कापन औद्योगिक क्षेत्र में 26 प्लांट लगाने भूमि आबंटित की गई है, सभी उद्योगपति इसमें शीघ्र प्लांट लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने के.एस.के. प्लांट द्वारा 100 एकड़ के स्थान पर करीब 300 एकड़ जमीन में कब्जा करने पर इसके विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। डॉ महंत ने चांपा के कोसा, कंचन और कांसा उद्योग को संरक्षित और संवर्धित करने की आवश्यकता बताई। ताकि इस परंपरागत लघु उद्योग को बढ़ावा मिल सके और लोगों को रोजगार मिल सके।
उन्होंने जिले के ग्राम सिवनी में केले और अलसी के तने से धागा और कपड़ा तैयार करने की प्रक्रिया का कलेक्टर को अवलोकन करने और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ मंहत नेे जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक बीपी वासनिक को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे जिले में नव उद्यमियों, उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों और उद्योगपतियों से सतत् संपर्क करें और उन्हें राज्य की नई उद्योग नीति को अवगत कराएं तथा उसका लाभ देना सुनिश्चित करें ।
कार्यशाला उद्यम समागम की अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीति देश की सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक नीतियों में से एक है। उन्होंने इस नीति के तहत पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति, जनजाति, बहुल क्षेत्रों में शासन द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की विस्तृत जानकारी दी। श्री लखमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र राज्यों की नीतियों का अध्ययन कर और स्थानीय उद्योगपतियों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के उद्योग अनवरत चालू रहे। श्री लखमा ने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, छत्तीसगढ़ की बेहतर औद्योगिक नीति के कारण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद करीब 40 हजार लोगों को रोजगार मिला। श्री लखमा ने कहा कि उद्योगों को पहले पर्यावरण, पानी, बिजली आदि के लिए विभिन्न विभागों का चक्कर लगाना पड़ता था। इस चक्कर से उद्योगों को मुक्ति मिल गई है। अब इन सभी की अनुमति एक स्थान, उद्योग विभाग से मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्योगों के लिए जनजाति क्षेत्रों में निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
जांजगीर जिले के प्रभारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को सुदृड़ करने कृषि का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी विकासखंड में एक-एक ऐसी इकाई की स्थापना हो, जिसमें कम से कम 500 लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी 200 स्थानीय ईकाइयों की स्थापना की पहल की जाएगी। श्री सिंह देव ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत ने जांजगीर जिले के कोसा उत्पाद को विदेशों तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब ऐसी ही संभावनाओं को तलाशने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उद्यम की क्षमता को सभी का साथ मिले तभी हम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ‘‘गड़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ की परिकल्पना की सरकार करने में समर्थ हो सकेंगे।
उद्यम समागम को, विधायक श्री सौरभ सिंह, श्रीमती इंदु बंजारे और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले में औद्योगिक विकास की स्थिति पर आधारित प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगरपालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, चांपा नगरपलिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व नगरपालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री रघुराज पांडे, जिले के उद्योगपति, व्यवसायी, उद्यमिय, छात्र, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.