सर्व यादव समाज सरिया के भवन निर्माण भूमिपूजन के कार्यक्रम खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के कर कमलों से संपन्न
1 min readयादव समाज के भवन भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी,सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे जि.प.सदस्य कैलाश नायक सहित वरिष्ठ जन
सरिया इकाई के अध्यक्ष शरद यादव की प्रतिनिधित्व में यादव समाज के पदाधिकारियों सदस्यों कार्यकर्ताओं ने मुख्य अथितियों का किया गया अभूतपूर्व स्वागत
इंडिया24 वेबडेस्क सरिया। आज सरिया नगर में रामचंडी मन्दिर के सामने सोसायटी के समीप यादव समाज के लिए बनने जा रहे सामाजिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम व समाज के जिला पदाधिकारी व तहसील इकाई के अध्यक्ष का प्रमाणपत्र वितरण व सम्मान समारोह में पधारे मुख्य अथिति खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव जी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ विधायक आदरणीय प्रकाश नायक के द्वारा किया गया ।
जैसे ही मुख्य अथितियों का आगमन हुआ स्वागत में अतिशबाजी पटाखे फोड़े गए कीर्तन मण्डली से स्वागत करते हुए पूजा स्थल तक ले गए समाज के द्वारा भूमिपूजन में डीजे के साथ कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वही सरिया इकाई के अध्यक्ष शरद यादव की अगुवाई में मंचासीन अतिथियो के फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया एक छोटे से प्रयास प्रस्ताव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने अध्यक्ष रमेश यदु व शरद यादव ने रखा जो आज मुख्यमंत्री महोदय ने यादव समाज के भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान किये जिसका आज भूमिपूजन हुआ यादव समाज ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद दिए ।
तत्पश्चात सरिया में बनने वाले सामाजिक भवन का भूमिपूजन मुख्य अथितियों के कर कमलों से विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ उसके बाद यादव समाज के जिला पदाधिकारी व तहसील इकाई के अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
भूमिपूजन के बाद प्रकाश नायक ,उत्तरी जांगडे ने पहुँचे समाज के लोगों उपस्थित जन सभा को प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ,ने संबोधित किये वही भूमिपूजन के मुख्य अथिति खल्लारी विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारकाधीश यादव जी ने उपस्थित जन सभा को समाज के बारे में यदुवंशी यो के बारे में भवन के सामाजिक विकास उपयोग के बारे में विस्तार से बताये मंच को बहुत ही ओजस्वी ढंग से सामाजिक यादव के कृष्ण वंस के वंसज बताते हुए क्षेत्र के समाज के लोगो को आगे आकर समाज हित मे काम करने हेतु प्रेरणा दिए और सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाये ।
अंत मे कार्यक्रम की समाप्ति यादव समाज सरिया इकाई के अध्यक्ष शरद यादव जी के द्वारा आभार व्यक्त कर समाप्ति की घोषणा कर सभी अथिति आगंतुको को सधन्यवाद दिए!
आज के भूमिपूजन कार्यक्रम में यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु,मुख्याथिति खल्लारी,विधायक द्वारकाधीश यादव,रायगढ विधायक प्रकाश नायक,सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य कैलास नायक,पिंटू यादव,राजेश यादव,सरिया ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर, यादव समाज सरिया अध्यक्ष शरद यादव,जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा,बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष ताराचन्द पटेल,जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल,विधायक प्रतिनिधि -अरुण शर्मा,नरेश साहू,पद्मन प्रधान,कन्हैया सारथी,राजू प्रधान,कालिया स्वर्णकार, मुरली महाराज,रूप डनसेना,महेश देहरी,मानस साहू,हलधर मराठा,प्रेम साहू,विजय साहू,भवानी इजारदार, साहू,अगनु पटेल,कृष्ण चंद प्रधान,पूर्ण चंद,नवीन इजारदार,बंटी साहू, नायक,अभिनव पुजारी,नोवेल पटेल,सालिकराम नायक,नित्यानंद, सत्या,लल्लूसिह घनश्याम ,हरिशंकर नायक,संपत पटेल,गोपी पटेल,सहनु यादव,घसिया यादव,लोकेश यादव,टिडदू यादव,सोहित यादव ,दुलीचंद अग्रवाल, अरुण शराफ, राका नायक,मोहित यादव,सुनीति यादव,विमला यादव,तफ़्सीर ,गिरधारी मालाकार,नंदकिशोर विश्वाल,अजय शराफ,संजय मेहेर,माधव पटेल,वासु पटेल हलधर मराठा,आदि आसपास के सामाजिक पदाधिकारी,महिलाओ,सरिया बरमकेला ब्लॉक के पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ की सैकडों भारी संख्या में उपस्थित थे ।