संगठनात्मक एकता का मूल मंत्र है सामाजिक सद्भाव के वातावरण में व्यापक जनसंपर्क अभियान डॉ ललित मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़





छत्तीसगढ़ राज्य में सदगुरु कबीर साहब के द्वारा स्थापित कबीर पंथ के ध्वज वाहक मानिकपुरी पनिका समाज जिसकी जनसंख्या प्रदेश में लगभग ऐसा कहा जाता है,सामाजिक एकता के नाम पर खंडित है चुंकि प्रदेश में इस समाज के तीन संगठन कार्यरत है जिसमें प्रथम है भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज, दूसरा मानिकपुरी पनिका महासमिति नई tदिल्ली,और तीसरा है प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़, ऐसी स्थिति में किस तरह सामाजिक जनों का हित रक्षण व संवर्धन होगा व समाज का किस तरह विकास एवं प्रगति होगी एवं सामाजिक जनों का हित संरक्षण व संवर्धन होगा भविष्य के गर्त में है! इस संदर्भ में यह भी कहना प्रासंगिक होगा कि,ऐसी दुराव्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की बीड़ा उठाए प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.ललित मानिकपुरी ने संगठनात्मक एकता के मद्देनजर प्रदेश व्यापी जनसंपर्क अभियान को मूर्त रूप देते हुए समाज के अनेकों लोक हितैषी रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय उपस्थिती दर्ज़ कराते हुए सामाजिक एकता का मार्ग प्रशस्त किया है इस तारतम्य में उन्होंने दिनांक 11 फरवरी 2021 को कोरबा जिला अंतर्गत विकास खंड पाली के ग्राम केराकच्छर में क्षेत्र के लोकप्रिय महंत श्री पंचु दास महंत के नव गृह प्रवेश के कार्यक्रम के साथ सात्विक यज्ञ चौका आरती मैं भी सम्मिलित होकर सामाजिक जनों से मेल मिलाप करते हुए सामाजिक एकता का आह्वान किया, इस दौरान चौका आरती का कार्यक्रम ग्राम रतिजा के लोकप्रिय महंत श्री चैन दास पुण्य कर कमलों से संपन्न हुआ! उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक संत महंत दीवान गणों के साथ अनेक सामाजिक जन उपस्थित थे जिसमें प्रमुख है श्री ठाकुर दास महंत कटकी डबरी,श्री लगन दास महंत विजयनगर, श्री चमार दास महंत,श्री गणेश दास महंत ति वरता,ग्राम कुलाली कला महंत आदि !
साभार :-प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़,
