July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को सौंपा गया मांग पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बातों को पेपर कटिंग सौपकर कराया गया स्मरण

7 दिवस का दिया गया अल्टीमेटम, मांग पूर्ण नही हुई तो विधानसभा का करेंगे घेराव

छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्णयानुसार 21 फरवरी को प्रदेश के समस्त 90 विधायकों व मंत्रियों को सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने हेतु मांग पत्र सौंपा जाना है। इस दिशा में रायगढ़ जिले के सभी विधायकों व मंत्रियों को भी मांग पत्र सौपने हेतु जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई एवं यथोचित समय लेकर मांग पत्र सौंपने हेतु निर्णय लिया गया।

इसी तारतम्य में छ ग स शिक्षक फेडरेशन के अधिक संख्या में पदाधिकारी व सदस्य आज सारंगढ़ विधायक माननीया उत्तरी गनपत जांगड़े जी को चुनावी जन घोषणा पत्र एवं वर्ग 3 के साथ संविलियन में हुए धोखे को स्वीकारते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बयान का 20 जून 2018 को प्रकाशित समाचार पत्र का कटिंग के साथ वेतन विसंगति दूर करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया।

*माननीय विधायक महोदया से इस बात से परिचित कराया गया कि सहायक शिक्षक जो विगत 1998 से शिक्षा कर्मी वर्ग 03 के रूप में थे वे एक ही पद पर कार्यरत हैं एवं 2013 के शिक्षकों के समतुल्य वेतन निर्धारण में भी वर्ग 3 के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए न्यूनतम वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया। जिससे प्रत्येक शिक्षक को प्रतिमाह 10 से 15 हजार का नुकसान हो रहा है। 2018 के संविलियन में एक आस बचा था जिसमें में वेतन में कोई सुधार न होने से निराशा ही हाथ लगी।*
*छ ग के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी 2018 के संविलियन में जब वर्ग 3 को कुछ लाभ नहीं हुआ तो स्वयं इस संविलियन को वर्ग 3 के साथ धोखा बताए थे किंतु आज उनकी सरकार होते हुए इस विसंगति का निदान न निकालना सचमुच ही वर्ग 3 के साथ छलावा है।

*सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति पर यदि अगले सात दिवस पर कोई सकारात्मक निर्णय शासन द्वारा नही लिया जाता है तो फेडरेशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि विधानसभा का घेराव किया जायेगा। प्रदेश में 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। यदि विधानसभा घेराव करने हेतु रायपुर में सबकी उपस्थिति रही तो शासन की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ सकती है। इन सभी दृष्टि से देखा जाए तो फिर एक बार सहायक शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं एवं आर – पार की लड़ाई लड़ने हेतु बाध्य हैं।*
*आज मांग पत्र सौपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष देवकी चौहान, अध्यक्ष प्रशांत पण्डा, दिनेश मिरी, कमला सारथी,सुनीता सिदार, अर्चना चौधरी, श्यामा सिदार, सुरेश्वरी षडंगी, लक्ष्मी सिदार, निर्मला पटेल, रीता सिदार, दीपिका सिदार, सुनीता महेश, राजेश साहू, अनिल चौहान, त्रिनाथ राणा, दयासागर राव,युगेश सिदार,अवधराम नायक,गणेश राम सारथी, सदानंद पटेल,गोकुल साहू, मोहित भोई सहित अधिक संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित थे।*
*उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सचिव धनीराम पटेल द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.