कोरबा सड़क किनारे पेड़ों की छटिंग कर उस पर लगाया जा रहा रिफेलक्टर
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ सड़क पर वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए बेतरतीब ढंग से फैले पेड़ों की छटिंग करने का काम शुरू किया गया है।
यातायात के एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि करतला रोड, सलहाभाठा स्कूल के सामने, पाली बांगो रोड, उरगा से करतला रोड पर सड़क किनारे पेड़ इतने फैल गए थे, कि उसके चलते हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इन पेड़ों की छटिंग करने के अलावा उस पर रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है, ताकि रात में वाहन चालक दुर्घटना का शिकार ना हों।
इस अभियान में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी आईपीएस, यातायात पुलिस कोरबा के डीएसपी डी.के. सिंह, एएसआई मनोज राठौर, ईश्वरी लहरे, रामायण रात्रे, मालिक राम, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, मनोज दुबे, लखन कर्व, आरक्षक लीलाराम व पवन चंद्रा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।