महापुरुषों के मूर्ति स्थलों मे साफ सफाई नहीं होने से नाराज हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ लाल बहादुर शास्त्रीय के पुण्य तिथि पर भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा व भाजपा के कार्यकर्ता कोसबाड़ी स्थित शास्त्रीय जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए पहुचे । मूर्ति स्थल मे गंदगी देख कर जिला अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की साथ हि कार्यकर्ताओ के साथ स्वयं मूर्ति स्थल की सफाई की और कार्यकर्ताओ से कहा की भविष्य मे ऐसा नहीं होना चाहिए । महापुरुषों के मूर्तियों की सफाई होनी चाहिए । मूर्ति स्थल मे पॉलीथिन काच के बोतल पड़े थे साथ हि आसपास घास उग आये थे जिसकी सफाई की गई ।
लाल बहादुर शास्त्री जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा व भाजपा के कार्यकर्ता नगर निगम पहुचे व मूर्ति स्थल पर व्याप्त गन्दगी से निगम के अपर आयुक्त को अवगत कराया व सफाई कराय जाने की मांग की ।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के इस तीखे तेवर से भाजपा कार्यकर्ताओ मे उत्साह है जिससे भविष्य मे कोरबा जिले का विकास तेजी से होगा । संगठन के साथ साथ कोरबा की जनता का भी विकास होगा ।
लोगों को उम्मीद है कि मनोज शर्मा जी के अनुभव और संगठनात्मक कौशल से कोरबा जिले में भाजपा का प्रदर्शन और बेहतर होगा।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)