पंचायत में 2नग। हैंडपंप का सत्यापन मूल्यांकन इंजीनियर एसडीओ के द्वारा फर्जी तरीके से किया गया।। धरातल में कोई कार्य नहीं दिख रहा।।*
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सरगुजा लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी की दरअसल मामला है दो हैंड पंप सहित कई प्रशासनिक कार्यों की लापरवाही सरपंच सचिव और अधिकारियों के द्वारा मनमानी तरीके से गांव में विकास के नाम पर।। प्रशासनिक राशि का दुरुपयोग किया गया।।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार से 30 नवंबर 2024 को गांव बेलदगी में किसी प्रकार की कोई हैंडपंप खनन नहीं किया गया है लेकिन सरपंच सचिव के माध्यम से लगभग ₹100000 से अधिक राशि 30 नवंबर 2024 को सरपंच सचिव के माध्यम से 15 वित्त की योजना का राशि निकल गई है।। लेकिन धरातल में नवंबर दिसंबर में कोई हैंडपंप खनन नहीं किया गया और जिस जगह की फोटो लगाकर मूल्यांकन सत्यापन कर लिया गया है जहां पर की हैंड पंप पिछले कई साल पहले ही खनन हुआ था।। एक हैंड पंप 2023 में यादव मोहल्ला में प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी जो कि आज तक सरपंच सचिव अधिकारियों के द्वारा खनन नहीं कराया गया जिसका राशि 120000 रुपए निकाला जा चुका है जिसका मूल्यांकन सत्यापन भी हो चुका है अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया।। इसी ग्राम पंचायत में डस्टबिन के नाम पर भी लाखों रुपए राशि सरपंच सचिव के द्वारा स्वच्छता अभियान योजना के तहत लाखों रुपए निकाला जा चुका लेकिन सूखा कचरा गला की कचरा के लिए डस्टबिन का वितरण नहीं किया गया छत्तीसगढ़ शासन की योजनाएं का खुलेआम धजियां उड़ाई जा रही है लेकिन शासन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता।। आज तक नहीं कराया जा रहा योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा।।
इस तरह की भ्रष्टाचार की खबरें कई बार समाचार में प्रकाशन किया जा चुका है लेकिन भ्रष्ट सरपंच सचिव साथ ही अधिकारों के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई आखिरकार क्यों नहीं किया जाता है कौन जिम्मेदार है जिसके चलते योजनाओं का लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है ग्रामीणों को आखिरकार क्यों प्रशासन की राशियों का दुरुपयोग एवं बंदर बाट क्यों किया जा रहा कौन जिम्मेदार है शासन या प्रशासन।।।