July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा रायगढ़/ घरघोड़ा: नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत सीएमओ का प्रभार ग्रहण किया है।

प्रभार ग्रहण करने के बाद तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के सभी प्रशासनिक कार्य बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर पंचायत की गतिविधियां व्यवस्थित और नियमानुसार संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और विकास कार्यों की रफ्तार में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने के बाद से तहसीलदार गुप्ता ने नगर पंचायत के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। इस कदम से नगरवासियों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की गई है कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में कोई रुकावट नहीं आएगी और नगर पंचायत के विकास कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.