कोरबा में डकैती ,एक की हत्या, जेवरात व क्रेटा लूट कर ले गए




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का उनके ट्रांसपोर्ट नगर ब्लू डायमंड के सामने स्थित निवास में दो नकाबपोश लोगो ने घर मे घुस कर गोपाल राय सोनी का हत्या कर लूट पाट कर फरार हो गए
लुटेरों ने क्रेटा क्रमांक jh01cc4455 सफेद कलर की लूट कर ले गए !
घटना स्थल पर एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे
