अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम दिन ही केंद्र की मोदी सरकार ने अनेक किसान हितैषी निर्णय लिए




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा रायपुर ****/ अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम दिन ही केंद्र की मोदी सरकार ने अनेक किसान हितैषी निर्णय लिए हैं, अन्यान्य कारणों से अंतराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते डीएपी के दाम को नियंत्रित करने 3850 करोड़ रुपये प्रवधान किया गया है जिससे डीएपी किसानों को पूर्ववत 1350 रु प्रति बोरी मिलते रहेगा, इससे डीएपी में सब्सिडी बढ़कर 69850 करोड़ रु हो गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा का आबंटन बढ़ाकर 69515 करोड़ रुपये किया है। फसल बीमा में फसल आकलन हेतु नई तकनीक विकसित करने 825 करोड़ रु का कोष भी बनाया गया है। किसी भी प्रकार के खाद के कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्यवाई करने राज्य सरकारों को कहा गया है।
मोदी सरकार द्वारा किसान हितैषी निर्णय लिए जाने के लिये भाजपा किसान मोर्चा एवं राज्य के किसानों ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया, आभार माना है।
