February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जांजगीर चांपा 2 जनवरी 2025

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा चांपा जांजगीर ***  **  /बीते दिनों जिले के माइनिंग ऑफिसर हेमंत पर रेत माफिया से मिलीभगत का आरोप लग रहा था जिससे उनका अन्यत्र ट्रांसफर किया गया है । नए माइनिंग ऑफिसर अनिल साहू जी के प्रभारी बनाए जाने के बाद पीथमपुर क्षेत्र में अब भी ट्रैक्टरों और जेसीबी के द्वारा हसदेव नदी के किनारे रेत डंप कर सुबह 4 बजे से रेत का परिवहन किया जा रहा। इन रेत माफियाओं पर पुनः अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे शासन को हर माह लाखों रुपए का चुना लग रहा।

दिन के समय भी कई ट्रैक्टर चालकों को सीधे नदी में उतरकर रेत निकालते देखा जा सकता है । ऐसे रेत घाट को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने से शासन को आमदनी भी शुरू हो सकती है और साथ ही ग्राम के विकास में भी गति आएगी ।इस बात पर जनप्रतिनिधियों के भी ध्यानाकर्षण की जरूरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.