July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 त्रिनेत्र टइम्स कोरबा *बेमेतरा*- जिले के ग्राम लोलेसरा में संत कबीर पंत श्री गुरु गोसाई डॉ. भानुप्रताप साहेब एवं नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब के सानिध्य में 4 दिवशीय संत कबीर मेले का आयोजन किया गयाl l जिसका बीते मंगलवार को पहला दिन भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुवात की गई l जिसमे स्थानीय विधायक दीपेश साहू कलश यात्रा शामिल हुए और गुरु गोसाई डॉ.भानुप्रताप साहेब एवं नवोदित वंशाआचार्य उदितमुनि नामसाहेब का स्वागत अभिनन्दन क़र आशीर्वाद प्राप्त क़र क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की l इस दौरान उन्होंने कहा कि, संत कबीर की वाणी हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैं। कबीर दास जी ने मध्यकालीन भारत के सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने अपने दोहों, विचारों और जीवनवृत्त से तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया। वे संत होने के साथ ही महान विचारक व समाज सुधारक भी थे। साहू ने कहा कि, संत कबीर जी ने मध्यकालीन भारत के तत्कालीन समाज में व्याप्त अंधविश्वास, रूढ़िवाद, पाखण्ड का घोर विरोध किया। कबीर दास जी ने उस काल में भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों और सामाजिक लोगों के बीच आपसी मेल-जोल और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त किया l कबीर दास जी ने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय का संदेश दिया। यह बात उनके दोहों से साफ झलकती है कि उन्होंने अपने दोहों के जरिए जीवन में कई सीख दी है। श्री साहू ने कहा कि सदगुरु कबीर जी के दिव्य वाणी का प्रकाश आज भी हमें समस्याओं के अंधेरे से निकालकर समाधान के प्रकाश में ले जाता है।

पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू,किसान नेता योगेश तिवारी , राजू देवांगन ,विकाश तम्बोली, धर्मेंद्र साहू, युगल देवांगन, नीलू सिँह राजपूत ,रेवा राम निषाद ,नरेश साहू ,साधे लाल बघेल ,कमलेश वर्मा ,जीतेन्द्र साहू ,गजानंद साहू, दोहाई लाल वर्मा अध्यक्ष, रोशन दत्ता,संतोष वर्मा , गोलू कोशले,धर्मराजखांडे, निखिल साहू दीना नाथ साहू , राहुल साहू ,टिकेंद्र साहू ,राकेश वर्मा, नीतू कोठारी ,ललिता साहू ,सावित्री रजक ,पिंकी गुप्ता ,सुनीता ओमेश्वरी साहू ,मीनू पटेल, अनीता मिश्रा सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता नगरवासी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.