काला हीरा की नगरी निहारिका शिवाजी नगर कोरबा में स्व सुमीत नामदेव के उत्तम गति हेतु अयोजित भव्य श्री मद भागवत में,




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ आज मंगलवार पंचम दिवस की कथा में, भागवत सुनने हेतु दूर-दूर से श्रद्धालु गण आय, जांजगीर चांपा जिला के पिसौद आंचल से आए कथा वाचक ‘पंडित प्रकाश शर्मा’ के मीठी वाणी से कथा वाचन और गायकी से लोग आते प्रोत हो कर भक्ति में डूबने से खुद को रोक नहीं पा रहे..
भजनों पर भक्त झूम रहे ताली बजा कर गा रहे और मन को पवित्र करने वाली कथा का रस पान कर जीवन को धन्य कर रहे हैं
आज की कथा का केंद्र बिंदु पूतना उद्धार, बाल लीला, रास क्रीड़ा आतताई कंश का वध, फिर लक्ष्मी जी की अंसा अवतार रूखमणी जी का द्वारिकाधीस से विवाह का मनोरम कथा सुनाया गया,, भगवान के प्रथम विवाह में लोग घराती और बराती बनकर बहुत सुंदर झांकी निकाला गया एसके बाद भगवान के प्रथम विवाह में लोग महराज जी के भजनों पर क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या वृद्ध सबने नित्य भक्ति में डूब गए लक्ष्मी-नारायण की जय कारा से शिवा जी नगर की चारो दिसाये गूंज उठा।
