आवाजाही को सुगम बनाने यातायात पुलिस द्वारा सड़क से हटाई जा रही गाड़ियां
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ अंचल के मुख्य मार्ग पर वाहनों के व्यवस्थित संचालन को लेकर यातायात पुलिस काम करने में जुटी हुई है। ट्रांसपोर्ट नगर से मुख्य शहर को जाने वाले रास्ते पर कहीं भी गाड़ियां लगा देने वाले लोगों को अब सबक सिखाने का काम जारी है। यातायात पुलिस ने अपनी क्रेन के जरिए ऐसी कई दुपहिया गाड़ियों को उठा लिया। ऐसे मामलों में अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की गई है।
यातायात पुलिस ने अपने दम पर व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जतन किया है। यातायात प्रभारी के नेतृत्व में उनके सहयोगी निरीक्षक और कर्मी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाने में लगे हुए हैं। इस दौरान मुख्य रूप से इस बात को ध्यान में रखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्र का आवागमन बेहतर रहे और आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दृष्टिकोण से हर समय व्यस्त क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है और लोगों को नियम पालन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
यातायात पुलिस की ओर से बताया गया कि सबसे अधिक समस्या ट्रांसपोर्ट नगर से पावर हाउस रोड के बीच कुछ स्थानों पर है जहां पर अवैध रूप से लोग दोपहिया गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं। इसलिए लगातार पाम मॉल के सामने कार्यवाही की जा रही है। पिछली रात भी यहां कार्यवाही करते हुए काफी संख्या में दुपहिया गाड़ियों को जप्त किया गया जो सड़क पर खड़ी कर दी गई थी और इस वजह से आने जाने वाले लोगों को मुश्किल हो रही थी। पुलिस का कहना है की पार्किंग के लिए जो व्यवस्था दी गई है हर हाल में उस पर अमल करना होगा। अन्य स्थिति में अव्यवस्था उत्पन्न करने को लेकर कार्यवाही की जाएगी।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)