ग्राम पंचायत धूमाभांठा में पनिका समाज का महा सभा की बैठक हुई संपन्न
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210207-WA0075.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
बरमकेला ब्लॉक इकाई पनिका समाज के नए अध्यक्ष बाबा दास को बनाया गया
बरमकेला/// विकासखंड के ग्राम धूमाभाठा में बरमकेला ब्लाक के 56 गांव से एकत्र हुए पनिका समाज का बैठक रखा गया था। इस बैठक में संत कबीर दास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित पूजा अर्चना कर सभा को शुभारंभ किया गया। विभिन्न गांव से आये समाज के लोगों द्वारा अपने अपने विचार रखे समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए और समाज को आगे लाने के लिए विचार विमर्श किया गया। वही समाज में एक नियम एक संगठन एक विचार नियम बनाकर एक मत से एकत्रित होकर चुनाव किया गया और सभी समाज के लोगों द्वारा इस नियम का पालन किया जाएगा ।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बाबा दास नव घटा, उपाध्यक्ष मोहनदास मसानकुड़ा , कोषाध्यक्ष कमल दास महंत अमापाली चारभाठा ,सचिव किशोर दास साल्हेओना को चुना गया। और आने वाले 5 साल के लिए समाज की नई दिशा निर्देश पर पनिका समाज को बरमकेला विकासखंड में आगे कैसे बढ़ाया जाएगा इस पर मंथन करते हुए इन सभी सभा में इस सभा में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में सभी को चुनकर अपना लोहा मनवाया और समाज को आगे गति देने के लिए उनके ऊपर निगरानी समिति की भी गठित किया समिति गठित किया समाज में होने वाले क्रियाकलाप पर नजर रखेंगे इस चुनाव में 400 से अधिक पूरे बरमकेला ब्लॉक से गांव में से पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाई और पनिका नव युवक समिति धूमाभांठा के द्वारा विशेष सहयोग रहा
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)