February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी … आरोपी महिला गिरफ्तार

1 min read

कोरबा। आगनबाड़ी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी महिला को रिमांड में लिया गया है। पुलिस रिमांड में लिए गए महिला पहले से ही ठगी के मामले में सेन्ट्रल जेल रायपुर में पहले से बंद है।बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि दिग्विजय कुमार रात्रे 11 जनवरी को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर बताया कि रायपुर निवासी मेवा चोपड़ा से उसकी पत्नि का वर्ष 2013 में जान पहचान हुई थी। बीच बीच मे मोबाइल से बात चीत होती रहती थी। सितम्बर 2017 में मेवा चोपड़ा द्वारा फोन कर उसकी पत्नि का हाल चाल पूछते हुए आंगनबाड़ी में सुपरवाईजर के पद पर सीधी भर्ती कराने की बात बताई और मंत्रालय में पहचान बताते हुए बहला फुसलाकर नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देते हुए 4,00,000/- (चार लाख रूपये) आरोपिया मेवा चोपड़ा द्वारा ठगी किया गया था।प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर उक्त महिला मेवा चोपड़ा के विरूद्ध थाना बालकोनगर में अपराध क्रमांक 14/2021 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राम गोपाल करियारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ,सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार व नीलम केरकेट्टा की विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी ज्ञात हुआ कि आरोपिया मेवा चोपड़ा थाना बलौदा बाजार के मामले में सेंट्रल जेल रायपुर में निरुद्ध है। माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपिया मेवा चोपड़ा को आज दिनांक को न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया।उक्त अरोपिया के विरुद्ध थाना बलौदाबाजार जिला बलौदा बाजार भाटापारा में 4 मामलों में नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी का अपराध पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.