कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बरमकेला सुभाष चौक में चक्का जाम किया गया
बरमकेला// देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय कृषि कानूनों किसान आदोलन 73वें दिन भी जारी है। किसान संगठनों की ओर से देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ शनिवार को देशव्यापी चक्का जाम का आह्नान किया गया है। जिसके समर्थन में देश भर में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की ओर से चक्का जाम किया गया ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से सुभाष चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। चारों ओर से आने वाले बस, ट्रक, कार,बाईक रुक गए बिलासपुर से बरगढ़ ,सारंगढ़ से सरिया, रायगढ़ से सरिया, बरगढ़ से रायगढ़ जाने चलने वाली बस रुक गया एवं ट्रक भी रुक गया जिससे किसानों के साथ साथ सभी लोगों ने समर्थन कर इस चक्काजाम कार्यक्रम को सफल बनाएं वही पूरी शांति व्यवस्था के साथ चक्का जाम बरमकेला में संपन्न हुआ साथ ही पुलिस प्रशासन भी अपनी ड्यूटी में लगे रहे जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी ।
चक्का जाम किया गया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। कांग्रेसियों ने इस दौरान जमकर हल्ला बोला वहीं सड़कों पर 1 किलोमीटर से ट्रैक्टर ट्रक जाम रहें
इस विरोध प्रर्दशन में कांग्रेस के
युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रुप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल,जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी, अनुसूचित जाति विभाग के ब्लाक अध्यक्ष विशिकेशन चौहान, जिला सचिव अभिनव पुजारी, गोपीनाथ नायक, संपत पटेल, ललित पटेल ,नित्यानंद पटेल, मनोहर नायक, बंटी साहू ,शालिकराम नायक, नवीन ईजारदार,नोबेल पटेल, पवन नायक, राहुल भारती, बब्बन भारती दिगंबर नायक आसाराम भोई, खितीभूषण पटेल, प्रमोद नायक, गणपति पाढी, नीलांबर नायक, अमृत नायक, नेमिस पटेल, बीरजू पटनायक, मनोज पटेल, धर्मेंद्र चौहान, सत्या निषाद, सुभाष मालाकार,दिलीप पटेल, हेमसागर पटेल, विजय पटेल, लोचन पटेल, मोहित पटेल, नंदकिशोर चौहान, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे