विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर 7 पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश





रायगढ़ युवा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडेकेरा के आश्रित ग्राम सरायपाली के 7 पंचों ने कांग्रेस प्रवेश किया जनपद पंचायत पुसौर के सहकारिता एवं उद्योग सभापति श्री कैलाश चन्द्र पाईक के नेतृत्व में आज शनिवार समय 11/30बजे को पंच पति साहनी पटेल सरायपाली पंच पति सत्यानंद चौहान पंच पति लालमेंट पटेल पंच पति कमल गुप्ता पंच पति खुशीराम चौहान जयलाल पोबिया पंच पति मदन चौहान पंच शयाम पटेल ने विधायक के समक्ष कांग्रेस का दामन थामा माननीय विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक ने इन सभी पंचों को कांग्रेसका गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश कराया इस मौके पर उन्होंने नव प्रवेशी कांग्रेसियों को बधाई दी और कहां की आप सभी लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस गांव गरीब किसान मजदूर की पार्टी है छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है यही वजह है कि लोग कांग्रेश के प्रति विश्वास जताते हुए पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों के कांग्रेसमें शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी
